WhatsApp Icon

पुलिस का घेरा तोड़कर फायरिंग करते हुए भागने में सफल हुए गो-तस्कर

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य सोना) सिरौली मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस द्वारा सिरौली में बेरियर लगाकर पशु तस्करों को पकड़ने की की गई कवायद को धता बताते हुए तस्करों की पशुओं भरी गाड़ी पुलिस का बेरियर तोड़कर रामपुर की ओर बेदाक निकल गई ।इसके बाद पुलिस द्वारा पीछा करने पर तस्करो ने रामपुर की सीमा में घुसते ही पुलिस पर अन्धधुन्ध फायरिंग शुरू कर दी और पशुओं भरी गाडी छोड़कर जंगल में लापता हो गए पशुओं से भरी गाडी पुलिस ने आपने कब्जे में ले ली और पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब एक बजे मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक स्पार्कियो गाड़ी अलीगंज से आ रही है जिसमे चार गाय बांधकर वध हेतु रामपुर ले जाई जा रही है सूचना थाने के एस आई सीताराम यादव, कॉन्स्टेबल मोहित चौधरी, एवं कॉन्स्टेबल इकबाल ने कस्बे की सारी पुलिस बुलाकर थाने के सामने बेरियर लगाकर घेराबंदी कर ली।जैसे ही सामने से गाडी आती दिखलाई दी ।बताते है जब तक पुलिस संभल पाई तब तक पशु तस्कर गाड़ी की टक्कर से बेरियर तोड़कर रामपुर दिशा में निकल गई ।पुलिस ने अपनी गाड़ियों से पीछा किया ।तब तस्करो ने रामपुर की सीमा में प्रवेश कर गाड़ी रोककर पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और अन्धकार का लाभ उठाकर तस्कर जंगल में गायब हो गए ।पूरी थाना पुलिस ने जंगल घेरकर घंटो तस्करो की तलाश में कॉम्बिंग की लेकिन नतीजा शून्य ही रहा आखिर में हार थककर पुलिस पशुओं से भरी स्कार्पियो थाने ले आई जिसमें 4 गाय मरणासन्न हालात में बंधी हुई थी ।जिन्हें उपचार हेतु पशु चिकित्सा केंद भेजा गया ।कोतवाल राजेश कुमार ने बताया कि पशु तस्करों के खिलाफ पशु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा पशु तस्करों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा

अन्य खबर

घर के पीछे संदिग्ध हालत में मिला विवाहिता का शव, हत्या की आशंका

आईडीए द्वारा संगोष्ठी व सांस्कृतिक सांध्य का हुआ भव्य आयोजन

प्रसव के दौरान नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा, अस्पताल में मची अफरा-तफरी

error: Content is protected !!