अम्बेडकरनगर: थाना बसखारी की मिशन शक्ति टीम द्वारा अपहरण व पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए अपहृता बालिका को बरामद कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर नितीश तिवारी के पर्यंवेक्षण में बुधवार को थाना बसखारी मिशन शक्ति टीम थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 340/25 धारा 137(2), 87, 351(3), 64(1) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अपराधी 20 वर्षीय सनी देवल उर्फ शनिदेव पुत्र लालमन निषाद निवासी ग्राम देहुला गोसाई थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को ग्राम तेन्दुआ बसखारी आजमगढ़ हाईवे से गिरफ्तार किया गया।
बसखारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि थाना बसखारी महिला मशिन शक्ति पुलिस टीम द्वारा नियमित गश्त एवं तलाश अपहृता एवं वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के क्रम में बुधवार को समय ग्राम तेन्दुआ बसखारी आजमगढ़ हाईवे अपहरण व पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित एक शातिर वांछित अपराधी को हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियोग से सम्बन्धित पीडिता की गत 12 दिसम्बर को बरामदगी की जा चुकी है।




