अम्बेडकरनगर: पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा पुलिस कार्यालय में सर्किल टाण्डा के थाना हँसवर व थाना अलीगंज के समस्त विवेचको के साथ ओ.आर किया गया एवं विवेचना निस्तारण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर डॉ. कौस्तुभ द्वारा सोमवार को पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी टाण्डा शुभम कुमार के साथ सर्किल टाण्डा के थाना अलीगंज व थाना हँसवर के विवेचकों के साथ ओ.आर. किया गया, जिसमें श्री कौस्तुभ द्वारा सभी विवेचको को माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों-निर्देशों का पालन करते हुए समय बद्ध व गुणवत्तापरख विवेचना निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा अनावश्यक रुप से विवेचना लम्बित रखने के सम्बन्ध में सम्बन्धित विवेचक को चेतावनी दी गई एवं भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए कड़े निर्देश दिये गये। श्री कौस्तुभ द्वारा सर्किल के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को शासन के आदेशों-निर्देशों से अवगत कराया गया।