WhatsApp Icon

किसी भी दशा में ऐश नहीं उड़ने देंगे – सीएसआर के तहत हर क्षेत्र में हो रहा है काम : एनटीपीसी 

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

एनटीपीसी टांडा के परियोजना प्रमुख के साथ मीडिया प्रतिनिधियों की वार्ता सम्पन्न

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर- मान्यता प्राप्त पत्रकार) एनटीपीसी टाण्डा परियोजना के आवासीय परिसर स्थित कर्मचारी विकास केंद्र में टांडा एवं विद्युतनगर के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ परियोजना प्रमुख अशेष कुमार चट्टोपाध्याय की वार्ता सम्पन्न हुई। इस वार्ता में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने एनटीपीसी-टाण्डा में विद्युत उत्पादन तथा पर्यावरण से सम्बन्धित विषयों पर सवाल जवाब किये।

परियोजना प्रमुख अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने कहा कि किसी भी दशा में एनटीपीसी की राख को उड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि FDG सिस्टम के लिए एनटीपीसी टांडा को 2026 का लक्ष्य मिला था लेकिन उक्त कार्य को समय से बहुत पहले पूरा कर लिया गया है।

FDG अर्थात फ़्लू गैस डिसल्फ़राइज़ेशन एक औद्योगिक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा बिजली तैयार करने के ईंधन (कोयला) से सल्फ़र ऑक्साइड उत्सर्जक प्रक्रियाओं से निकलने वाली गैसों में से सल्फ़र डाइऑक्साइड (SO2) को हटाया जाता है अन्यथा सल्फर डाइऑक्साइड बरसात के दिनों में गिर कर फसलों व घरों को नुकसान पहुंचाते हैं लेकिन FGD लगने से 95 प्रतिशत प्रदूषण से लाभ मिलता है। श्री चट्टोपाध्याय ने बताया कि सीएसआर के तहत एनटीपीसी के आसपास के 06 प्राइमरी स्कूलों में डिजिटल प्रोजेक्ट लगाया गया था तथा मेडिकल शिविर व मोबाइल मेडिकल टीम आसपास के लोगों का निःशुक इलाज़ कर दवाएँ वितरित कर रही है। कई स्थानों पर वॉटर आरओ हेल्थ एटीएम मशीन व कंडोम मशीन स्थापित किया गया है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देष्यबसे सिलाई मशीन व अन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ऐश से ईंट का निर्माण हो रहा है जो कम कीमत में अधिक मजबूत है। कई स्थानों पर मिड-डे मील, सोलर लाइट, हैण्डपम्प, पौधरोपण का काम लगातार किया जा रहा है तथा दिव्यांगों को हर तरह के उपकरण निःशुल्क प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि आधा दर्जन मोटर साइकिल एन्टी रोमियो के तहत पुलिस विभाग को भेंट की गई है तथा टांडा अलीगंज थाना के बगल शहीद हारून रशीद तालाब (बावली) का सौन्दरीकरण किया गया है एवं मखदूमनगर रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाने का काम प्रगति पर है। श्री चट्टोपाध्याय ने दावा किया कि सीएसआर के तहत टांडा व जनपद सहित आसपास के जनपदों में भी विकास कार्य अनवरत किया जाएगा।
उक्त अवसर पर महाप्रबन्धक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) नील कुमार शर्मा, महाप्रबंधक (प्रचालन) अभय कुमार मिश्रा, अपर महाप्रबंधक (राख प्रबंधन) सुरेन्द्र कुमार श्रोत्रि, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) रजनीश कुमार खेतान, उप महाप्रबंधक (वित्त) विजय कुमार चैहान, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती मृणालिनी एवं अन्य विभागाध्यक्षगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में ऋषभ जायसवाल, वरिष्ठ प्रबंधक (योजना एवं प्रणाली) द्वारा एनटीपीसी टांडा परियोजना पर आधारित एक परिचयात्मक प्रस्तुति की गई। इसके पश्चात नैगमिक सामाजिक दायित्व गतिविधियों पर आधारित एक लघु फिल्म की भी प्रस्तुति की गई।

वार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख श्री चट्टोपाध्याय ने कहा की एनटीपीसी टांडा को सदैव आप सभी का सकारात्मक एवं रचनात्मक सहयोग मिलता रहा है। उन्होने मीडिया प्रतिनिधियों की मुक्तकंठ से सराहना की, जिन्होनें टांडा परियोजना की रचनात्मक एवं कल्याणकारी गतिविधियों को प्रचार माध्यमों से सदैव जनसामान्य तक पहुंचाने में प्राथमिकता दी है।
वार्ता के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों के सभी प्रश्नों का जबाब देते हुए श्री चटोपाध्याय ने बताया कि हम निर्बाध विद्युत उत्पादन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर उन्होंने अपने नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत किए गए कार्यों की चर्चा करतें हुए बताया की परियोजना के आस-पास के ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास के लिये कई प्रभावशाली योजनाओं के तहत एनटीपीसी टांडा पूर्णनिष्ठा एवं लगन से कार्य करता आ रहा है। धन्यवाद ज्ञापन अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) रजनीश कुमार खेतान ने किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन नैगम संचार अधिकारी वरुण सोनी द्वारा किया गया।

अन्य खबर

घर के पीछे संदिग्ध हालत में मिला विवाहिता का शव, हत्या की आशंका

आईडीए द्वारा संगोष्ठी व सांस्कृतिक सांध्य का हुआ भव्य आयोजन

प्रसव के दौरान नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा, अस्पताल में मची अफरा-तफरी

error: Content is protected !!