NTPC महिला गरिमा मंडल ने मानसिक दिव्यांग बच्चों को उपहार देकर किया बड़ा वादा

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मानसिक दिव्यांगों को उपहार भेंट कर उनके साथ काफी समय बिताने के उपरांत गरिमा महिला मंडल की टीम ने एनटीपीसी द्वारा संचालित एमएफएन दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से आवश्यक उपकरण एवं फिजियोथेरेपी कराने की प्रतिबध्दता को दोहराया।
विद्युत उत्पादन में सराहनीय कार्य कर रही एनटीपीसी टाण्डा यूनिट में स्थित गरिमा महिला मंडल की अध्यक्ष स्वर्णलता राव व उपाध्यक्ष नीता सेन शर्मा ने संयुक्त रूप से लोक जागृति संस्था सया के 22वें स्थापना दोवास पर पहुंच कर मानसिक दिव्यांग बच्चों को स्वेटर, टोपी, लोवर, जूता, मोजा, टिफ़िन बॉक्स आदि उपहार स्वरूप भेंट कर उनके साथ घंटों समय व्यतीत किया।

एनटीपीसी परियोजना से 45 किलोमीटर की दूरी लार आयोजित उक्त कार्यक्रम में लगभग 20 किलोमीटर की परिधि से आए मानसिक दिव्यांग बच्चों व उनके अभिभावकों को संतुष्ट करते हुए गरिमा महिला मंडल की टीम ने कहा कि एनटीपीसी टाण्डा अपने नैगमिक सामाजिक दायित्वों को लगातार पूरा करने का प्रयास कर रही है तथा एनटीपीसी द्वारा आवासीय कार्यालय में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (एन.एफ.एन) के माध्यम से सभी दिव्यांगों की फिजियोथेरेपी सुविधा के साथ आवश्यक सामानों व उपकारों को निःशुल्क उपलब्ध कराती रहेगी। उपहार पाकर मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे। गरिमा महिला मंडल की टीम ने लोक जागृत संस्थान के 22वें स्थापना दिवस की बधाई देते हए उनके द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी कार्यों की सराहना किया तथा केंद्र का निरीक्षण कर केयर टेकर से भी वार्ता किया और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उक्त अवसर पर गरिमा महिला मण्डल की वेलफेयर सचिव वेद गर्ग, सचिव नीलिमा जैन, सनीता ठाकुर, नीलम उपाध्याय एवं राजीव त्रिपाठी उप प्रबन्धक (सीएसआर एवं जन सम्पर्क) मौजूद रहे। लोक जागृत संस्थान ने एनटीपीसी गरिमा महिला मंडल का धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य खबर

विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने वालों दो अभियुक्त को जलालपुर पुलिस ने भेजा जेल

सपा ने घोषित किया कटेहरी प्रथम उपचुनाव का प्रत्याशी

नहीं दिया गुंडा टैक्स तो दबंग ज़बरन छीन ले गए मोटर साइकिल – चार दिन बाद भी नहीं बरामद हुई बाइक

error: Content is protected !!