WhatsApp Icon

एक्सीडेंट रूपी हत्या को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : निखिल राव

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: घर से मोटर साइकिल बनवाने निकले युवक की लाठी डंडे से पीट कर पुरानी रंजिश के कारण हत्या कर दिया गया और उसे सड़क हादसा का रूप दिया जा रहा है।

उक्त आरोप लगाते हुए भीम आर्मी ने शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया जिससे प्रशासन का हाथ पांव फूल गया। मौके पर सीओ सहित भारी पुलिस बल पहुंचा लेकिन एसडीएम के आने के बाद 16 बिस्व भूमि आवंटित करने एवं 01 बिस्वा भूमि मकान के लिए देने की मांग पूरी होने के बाद देर शाम में शव का अंतिम संस्कार किया गया।


राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गाँव की सुमन की तहरीर पर जहांगीर गंज पुलिस ने पर मुकदमा संख्या 258/24 पर पांच लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। उक्त मुकदमा वादिनी सुमन का आरोप है कि विपक्षी हरिशंकर पांडेय, सौरभ पांडेय,
आशीष उर्फ प्रिंस पांडेय, पिंटू पांडेय व उमाशंकर चतुर्वेदी द्वारा राजेसुल्तानपुर में दर्ज मुकदमा संख्या 401/23 को लेकर जान से मारने की धमकी देते रहे हैं जिस सम्बन्ध में पुलिस कप्तान तक शिकायत की जा चुकी है लेकिन उन लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया। शनिवार को जब उनके पति सुंदर पाल जहांगीर गंज में मोटर साइकिल बनवाने गए थे तो विपक्षियो द्वारा ककरापार गाँव के पास सुनसान स्थान पर उनके पति सुंदर पाल को लाठी डंडों से मार कर लहुलहान कर दिया। घायलावस्था में सुंदर पाल को जहांगीर गंज सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल और फिर महामाया मेडिकल कालेज रेफर किया गया। महामाया मेडिकल कालेज के डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ रेफर किया जहां किंगजार्ज मेडिकल कालेज में रविवार को सुंदर पाल की मृत्यु हो गई।
उक्त घटना की सूचना पर रविवार को भीम आर्मी ने मृतक के घर पहुंच कर न्याय दिलाने का भरोसा दिया था।

सोमवार को मृतक के गाँव नरोत्तमपुर में ही शव को रखकर भीम आर्मी के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया तथा शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मांग किया कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। मौके पर आलापुर सीओ व नायाब तहसीलदार आक्रोशित भीड़ को समझते नज़र आये लेकिन सफल नहीं हुए, जिसके बाद एसडीएम आलापुर ने पहुंच कर मृतक के परिवार के नाम 16 बिस्वा भूमि आवंटन के साथ 01 बिस्वा भूमि मकान के लिए देने की बात कही और आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया जिसके बाद देर शाम में शव का अंतिम संस्कार किया गया।
भीम आर्मी प्रदेश सचिव निखिल राव में कह कि पुरानी रंजिश में दलित युवक की हत्या कर एक्सीडेंट दिखाने के प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भीम आर्मी मुकदमा में नामज़द आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग कर रही है।

अन्य खबर

खानकाह में घुस कर दहशत फैलाने वाले मनबढ़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भाजपा नेताओं व व्यापार मंडल का झेलना पड़ा विरोध लेकिन क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर चला अभियान

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!