Rate this post

अम्बेडकरनगर: अकबरपुर रेलवे जंक्शन की क्रासिंग के पश्चिम तरफ एक नवजात शिशु मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर तत्काल जीआरपी स्टॉफ धर्मेंद्र कुमार सरोज पहुंच कर बच्चे को अपने सुपुर्द ले लिया। नवजात शिशु के सम्बंध में आसपास पूंछतांछ किया लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो समाजसेवी बरकत अली को फोन कर बुला कर उनके हवाले कर दिया गया। नवजात शिशु को गोद मे लेकर श्री बरकत भावुक हो गए लेकिन स्वयं को संभालते हुए तत्काल एम्बुलेंस 108 के सहारे से जिला अस्पताल पहुंचे और बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जिसमें बच्चा बिल्कुल सही पाया गया। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से लावारिस नवजात शिशु को अनाथ आश्रम भेज दिया गया।
बहरहाल रेलवे ट्रेक पर मिले नवजात शिशु को समाजसेवी बरकत अली के सहयोग से प्राथमिक इलाज के उपरांत अनाथ आश्रम भेज दिया गया जिसकी क्षेत्र में चर्चा हो रही है।