अम्बेडकरनगर: (रिपोर्ट: आलम खान – एडिटर इन चीफ/मान्यता प्राप्त पत्रकार) नगर पालिका परिषद टाण्डा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शबाना नाज़ द्वारा शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व अपने आवास पर सभी वार्ड सदस्यो को आमंत्रित कर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य टाण्डा नगर क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए सभी का एकजुट होना बताया गया। उक्त अवसर पर मौजूद लगभग सभी सभासदों व सभासद प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के उपरांत विशेष भोज की भी व्यवस्था रही।
ज्ञात रहे टाण्डा नगर पालिका में आगमी शुक्रवार को 03 बजे नगर पालिका परिषद के प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह आयोहित होना है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष शबाना नाज के आवास पर आयोजित सभासद सम्मान समारोह व विशेष भोज के अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा, मदरसा मंज़रे हक के प्रबंधक हाजी अशफाक अहमद अंसारी, डॉक्टर अंकित श्रीवास्तव, तारिक मंज़ूर, सैय्यद फुरकान अहमद, डॉक्टर नृपेंद्र श्रीवास्तव, अब्दुल रऊफ, जमाल अख्तर, सरफ़राज़ अहमद सहित लगभग सभी वार्ड सदस्य व अध्यक्ष समर्थक मौजूद रहे।