जहांगीरगंज राजवाहा नहर की टेल में पानी पहुंचने से किसानों में खुशी की लहर

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: सिंचाई खण्ड टांडा के अंतर्गत आने वाली नहर जहांगीरगंज राजवाहा नहर चौधरी चरण सिंह टांडा पंप नहर के किमी 16 से निकलने वाली नहर 62.760 किमी लंबाई और उससे निकलने वाली नहरें राजवाहा हंसवार, राजवाहा कटार गढ़ ,राजवाहा शंकरपुर, राजवाहा शिवतारा, राजवाहा मगनपुर समेत राजवाहा जहांगीर गंज की समस्त नहरों, 43 नहारों सहित जहांगीर गंज राजवाहा नहर टेल फीड किया गया। जहांगीर गंज राजवाहा नहर के टेल भाग में पानी पहुंचाया गया,जिससे उक्त समस्त नहरों से जुड़े कृषक बंधु के खेतों की सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई गई, जहांगीर गंज राजवाहा नहर प्रणाली से जुड़े कृषक बंधु सिंचाई कर रहे हैं,रबी फसल 1431 हेतु वांछित सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

अन्य खबर

आबादी भूमि पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में जमकर चला लाठी डंडा

दरगाह किछौछा के वार्षिक उर्स व मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

error: Content is protected !!