जाम लगाने के मामले में 14 नामजद सहित 40 पुरुष व 10 महिलाओं के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज
अम्बेडकरनगर: मालीपुर चौराहा पर कांवरिया पात्र के कुचलने व जल गिरने पर कांवरियों में आक्रोश लगा जाम की झूठी खबर व्हाट्सएप्प ग्रुप पर चलाने वाले दो मोबाइल नंबर के धारकों के खिलाफ क्षेत्रीय दरोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मुकदमा वादी एसआई धनपाल ने बताया कि धनपाल शनिवार को थाना क्षेत्र में मामूर था कि जरिये मुखबिर खास व सम्भ्रांत व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि जो 25 जुलाई को एक्सीडेंट में दीपक उर्फ दीपू की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई थी, उक्त के सम्बन्ध में शनिवार को मालीपुर चौराहे पर जाम किया गया था जो अब समाप्त हो गया था किन्तु मोबाइल 94505XXXXX व 82997XXXXX व्हाट्सअप नंबर से न्यूज ग्रुप में झूठी खबर चलायी जा रही थी कि मालीपुर चौराहे पर कावंरियो का पात्र कुचलने तथा जल गिरने से कावंरियो में आक्रोश लगा जाम, की झूठी खबर चलाई जा रही है जिससे विभिन्न जातियो, समुदायों धर्मो के व्यक्तियों में दुर्भावना पैदा करने वाले खबरों से सम्बन्धित है। जिससे आम जनमानस में झूठी खबर को लेकर आक्रोश फैला रहा है। उक्त मोबाइल धारक के विरुद्ध झूठी खबर फैलाने व चलाने के सम्बन्ध में अभियोग संख्या 145/25 धारा बीएनएस 353(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।दूसरी तरफ मालीपुर थाना में तैनात एसआई वर्षा यादव की तहरीर पर जाम लगाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मालीपुर पुलिस केआ दाव है कि सड़क दुर्घटना में दीपक उर्फ दीपू पुत्र जगदीश राजभर निवासी ग्राम जगतूपुर बिल्टई की मृत्यु हो जाने के पश्चात पोस्ट मार्टम हो जाने के उपरान्त मुआवजा व अनावश्यक माँग को लेकर मालीपुर चौराहा पर शाहगंज अकबरपुर मार्ग तथा जलालपुर नेमपुर मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले राजकीय मार्ग को सडक के मध्य मृतक दीपक उर्फ दीपू उपरोक्त का शव को रखकर जाम कर दिये है। पुलिस का दावा है कि वहाँ काफी जाम लग गया था तथा आमजन को परेशानी हो रही है जसक कारण मुकदमा संख्या 146/25 पर बीएनएस की धारा 132, 323, 126(2), 189(3) व 7 सीएलए के तहत 14 नामजद एवं 40 पुरुष व 10 महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।




