WhatsApp Icon

प्रताड़ना देकर पत्नी की हत्या करने वाला गिरफ्तार – एक अन्य युवक ने की आत्महत्या

Sharing Is Caring:


बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा कोतवाली पुलिस ने रविवार की सुबह 8 बजे संवरा चट्टी से पत्नी को प्रताड़ित कर उसकी हत्या कर दिए जाने के मामले में मृतका के पति राजीव सिंह उर्फ राजू निवासी संवरा को गिरफ्तार जेल भे दिया। रविशंकर सिंह उर्फ वरुण सिंह पुत्र स्व. ब्रह्मानन्द सिंह निवासी अरक थाना कृष्णा ब्रह्म जनपद बक्सर (बिहार) द्वारा खुद की बहन गुड़िया (काल्पनिक नाम)  को उनके परिवारीजन राजीव सिंह उर्फ राजू (पति) पुत्र ध्रुव सिंह, ध्रुव सिंह (ससुर) पुत्र सुदर्शन सिंह, मन्जू देवी (सास) पत्नी ध्रुव सिंह निवासीगण  संवरा थाना रसड़ा जनपद बलिया द्वारा 26 जुलाई को 2021 को प्रताड़ित करना तथा जान से मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर तहरीर दी थी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है। दूसरी तरफ सैनीरसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा गांव में रविवार की सायं 3 बजे पारिवारिक कलह के बीच युवक राकेश सिंह उर्फ सरल (40) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी संवरा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने से पूरे गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची संवरा चौकी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक घर पर अकेला रहता था और पारिवारिक कलह से तंग आकर अपने ही घर में पंखे के हुक से फंदा लगाकर लटक गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। युवक किन परिस्थितियों में आत्महत्या किया पुलिस सच्चाई का पता लगाने में जूट गई है। घटना को लेकर पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त रही।

अन्य खबर

दो वर्ष पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, सौ से अधिक चालकों की होगी भर्ती

विश्व हिंदू परिषद ने शौर्य दिवस के रूप में मनाया 06 दिसम्बर

टाण्डा तहसील में वकीलों की हड़ताल 22 वें दिन भी जारी, कोर्ट या चैंबर पर जाने से खत्म हो जाएगी सदस्यता या देना पड़ेगा भारी जुर्माना

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.