धार्मिक स्थल, होटल, मॉल आदि खोलने के सम्बंध में डीएम ने दिया निर्देश

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: शासन के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 8 जून से होटल, मॉल व धार्मिक स्थल खोले जाने के संबंध में धार्मिक संत गुरु, होटल मालिक एवं मॉल मालिक के साथ जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई । इस दौरान जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कंटेंटमेंट जोन को छोड़कर शेष स्थानों में स्थित सभी धर्म स्थल, होटल, रेस्टोरेंट, मॉल शर्तों के अनुसार खोले जाएंगे। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त लोगों को निर्देशित किया कि धर्म स्थल एवं होटल, रेस्टोरेंट के अंदर 5 से अधिक व्यक्तियों का प्रवेश पूर्ण तरह वर्जित है। किसी भी दशा में एक साथ किसी भी स्थान पर 5 से अधिक लोग प्रवेश नहीं करेंगे। प्रवेश करते एवं बाहर जाते वक्त सभी का विधिवत स्क्रीनिंग टेस्ट अवश्य होना चाहिए। स्क्रीनिंग टेस्ट इंफ्रारेड थर्मामीटर से संबंधित संस्था के लोग कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी स्थलों को निरंतर सेनीटाइज करना संबंधित का प्रथम दायित्व होगा। सेनिटाइजर प्रयोग के साथ बिना मास्क के उक्त स्थानों पर प्रवेश वर्जित है। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारी से ग्रसित किसी भी व्यक्ति को उक्त स्थानों पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। श्री मिश्र ने कहा कि सभी स्थलों पर शारीरिक दूरी बनाए रखने का शत-प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित किया जाएगा, अन्यथा की दशा में संबंधित स्थल पूर्ण तरह बंद कर दी जाएगी। आगंतुकों को संक्रमण से बचाव हेतु निरंतर जागरूक किया जाए। किसी भी स्थल पर व्यक्तियों को लाइन लगाकर कदापि ना खड़ा किया जाए। उन्होंने कहा कि एक दूसरे से लगभग 6 मीटर शारीरिक दूरी पर रहेंगे। किसी भी धार्मिक स्थल पर पवित्र मूर्ति, ग्रंथ स्पर्श करने की अनुमति नहीं दी गई है, lसाथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि धार्मिक स्थलों के अंदर किसी प्रकार के प्रसाद वितरण अथवा पवित्र जल के छिड़काव की अनुमति नहीं होगी। मॉडल शॉप, मॉल में ट्रायल रूम एवं एक्सचेंज पूर्ण तरह प्रतिबंधित रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल एवं सिनेमा हॉल पूर्व की भांति अभी भी बंद रहेंगे। बैठक के दौरान उपस्थित समस्त को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अपने अपने संस्था में समस्त स्टाफ एवं आगंतुकों को आरोग्य सेतु एप अवश्य डाउनलोड कराएं। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, सैयद फैजान अहमद, सैयद खालिद अहमद, मौलाना सोहेल अहमद, ओम प्रकाश गोस्वामी, मोहम्मद अली अशरफ, हाजी एजाज अहमद, शहरे पेश इमाम, मौलाना खलील अख्तर आदि मौजूद रहे। शॉपिंग मॉल, होटल एवं रेस्टोरेंट के मालिक रमेश चंद्र मिश्र, संदीप त्रिपाठी, लक्ष्मी यादव, अशोक कुमार मौके पर उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है।

टाण्डा नगर क्षेत्र में मिला चौथा कोरोना संकतमित, इसे टच कर पढ़िए पूरी खबर

अन्य खबर

सरयू तट सौंदर्यीकरण एवं नवनिर्मित आरती स्थल का डीएम एसपी ने किया उद्घाटन

पुलिस कप्तान ने तीन सीओ के कार्यक्षेत्रों में किया फेरबदल

मनबढ़ दबंगों ने उखाड़ कर फेंक दिया नगर पालिका द्वारा लगवाया गया खड़ंजा

error: Content is protected !!