बहुप्रसिद्ध मदरसा मंज़रे हक का 116वां वार्षिक कार्यक्रम जारी – महिलाओं का विशेष कार्यक्रम आज

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर क्षेत्र में संचालित बहुप्रसिद्ध मदरसा मंज़रे हक का 116 वां वार्षिक जलसा ए दस्तार फजीलत के भव्य कार्यक्रम जारी है। रविवार देर रात्रि तक जलसा ए दस्तार बंदी का कार्यक्रम चलता है जिसमें 32 छात्रों की दस्तार (उपाधि) भेंट किया गया।

शनिवार की रात्रि में खत्म बुखारी शरीफ के उपरण विशेष दुआ ख्वानी कर सम्पूर्ण विश्व की शांति के लिए दुआ मांगी गई। सोमवार रात्रि में महिलाओ का विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा।सैय्यद मो. मोहामिद अशरफ उर्फ शारिक मियां दरगाह किछौछाह की सरपरस्ती व मदरसा मंज़रे हक के प्रिंसिपल मौलाना मो.अंजुम कादरी मिस्बाही की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शानदार संचालन मौलाना शबीहुल हसनैन व मौलाना मो.अरशद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम को मुख्य रूप से जामिया मदरसा शमसुल उलूम घोसी मऊ के शेखुल हदीस मौलान डॉक्टर मो.आसिम आज़मी ने संबोधित किया। उक्त अवसर पर मदरसा सरपरस्त हाजी सरवर अंसारी, मैनेजर हाजी अशफाक अंसारी, सेक्रेटरी हाजी व प्रधानाचार्य मौलाना अंजुम खान मिस्बाही सहित मदरसा कमेटी के पदाधिकारी, सदस्यगण व भरे संख्या में संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

अन्य खबर

दरगाह किछौछा के वार्षिक उर्स व मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

स्वास्थ विभाग के संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!