WhatsApp Icon

मालीपुर थाना क्षेत्र में नहीं थम रहा पशु तस्करों का आतंक – नवागत थानाध्यक्ष के सामने बड़ी चुनौती

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मालीपुर थाना क्षेत्र में नहीं थम रहा पशु तस्करों का आतंक – नवागत थानाध्यक्ष के सामने बड़ी चुनौती

अम्बेडकरनगर: क्षेत्र में पशु तस्करों के आतंक को खत्म करने और उस पर लगाम लगाने के प्रयास में जलालपुर कोतवाली, जैतपुर पुलिस, बसखारी, सहित अन्य थानों की पुलिस द्वारा बीते बुधवार को बड़े पैमाने पर मुड़भेड़ में घायल करने की कार्यवाही करते हुए अगल-अलग स्थानों से पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । इतनी बड़ी कार्यवाही होने के बावजूद मालीपुर थाना क्षेत्र में पशु तस्करों के हौसले टूटने का नाम नहीं ले रहा है।


बीते 12 सितंबर की रात मालीपुर थाने की बगल स्थित गांव मंसूरपुर निवासी रामकृपाल वर्मा के घर को पशु तस्करों में निशाना बनाते हुए घर के सामने बंधी गई भैंस को खोलकर पिकअप पर लादकर ले जाने का प्रयास किया इसी दौरान भैंस को पिकअप पर लादते किसी ने देख हल्ला गुहार मचाना शुरू कर दिया हल्ला गोहर सुन पशु तस्कर वहां से भागने लगे लेकिन गले में बंधी रस्सी पिकअप में फंस जाने से कुछ दूरी तक घसीटती रही जिससे भैंस बुरी तरह जख्मी हो गई। जिस पर स्थानीय लोगो द्वारा डायल 112 पर सूचित किया। इस दौरान पीछा कर रहे लोगों को गौतस्कर गोली मारने की धमकी भी देते रहे। हालांकि किसी तरह पिकअप से रस्सी छूटने से जख्मी हालत में भैंस छोड़ फरार हो गए। इस सम्बन्ध में मालीपुर थानाध्यक्ष प्रभाकांत शर्मा ने बताया की मामले से सम्बन्धित कोई तहरीर प्राप्त नहीं तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
हालांकि नवागत थाना अध्यक्ष के आए अभी मात्र तेरह दिन ही हुए हैं लेकिन इन तेरह दिन में ही अपराधो की बाढ़ सी आ गई है। बीते 4 सितंबर को मंसूरपुर गांव में अज्ञात चोरों द्वारा काशी सिंह के घर से एक गाय की चोरी कर ली गई, 5 सितंबर को मालीपुर थाना के बगल स्थित पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक घर में चोरो द्वारा चोरी कर ली गई, 6 सितंबर को पंजाब नेशनल बैंक के पीछे स्थित लक्ष्मी मौर्य के गाय को चोरों ने चोरी कर लिया, 7 सितंबर की रात खानपुर उमरन गाँव निवासी हरिराम की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई, 8 सितंबर को नकाबपोश दबंगो द्वारा दिनदहाड़े प्रयागराज को जाने वाली बस पर पथराव करते हुए बस में तोड़फोड़ किया साथ ही फायरिंग की भी घटना सामने आई। हालाँकि पुलिस ने फायरिंग की घटना से सीधे इनकार कर रही है। वहीं 9 सितंबर को भदोही ग्राम प्रधान की भी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई। इतना ही नहीं सलाहुद्दीन गांव के निकट स्थित है जानवरों के खून गोबर वह अंदरूनी अवशेष पाए जाने की भी सूचना है जो ऐसा प्रतीत होता है की गांव तस्करों द्वारा गायों को चोरी कर आसपास के खेतों में काटकर को वंश के मांस को इधर-उधर बिक्री की जा रही है। लेकिन मालीपुर पुलिस इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है।
मात्र तेरह ही दिन में इतनी घटनाएं होने से क्षेत्र में लोगों की नींद हराम हो गई और क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है जिसको लेकर पुलिस की सक्रियता और तमाम दावे पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है की जो पुलिस अपराध को खत्म करने का तमाम दावा कर रही है लेकिन फिलहाल सभी दावा खोखला साबित हो रहा है।

अन्य खबर

तिल को ताड़ बनाने में माहिर है सम्मनपुर पुलिस, पिकअप से खरीदी गाय पहुंचाना पड़ा भारी

साप्ताहिक सत्संग में होली गीत से आनन्दित हुए भक्तगण

एकलव्य स्पोर्ट स्टेडियम में राज्य स्तरीय आमंत्रण ओपन महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

error: Content is protected !!