अम्बेडकरनगर: जिला आबकारी टीम ने टाण्डा कोतवाली पुलिस की मदद से मधुशलाओं पर छापेमारी कर सैम्पल सीज़ किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टाण्डा कोतवाली परिक्षेत्र में जिला आबकारी निरीक्षक डॉक्टर महेन्द्र वर्मा ने कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय के साथ दुल्लापुर, चिंतौरा, छज्जापुर आदि शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए शराब की सैंपलिंग किया। आपको बताते चलेंकि मधुशलाओं में नकली अथवा एक्सपायरी शराब की शिकायतें आबकारी विभाग को मिलती रही है जिसके लिए जिला आबकारी निरीक्षक ने टाण्डा कोतवाली पुलिस के सहयोग से औचक छापेमारी कर सैम्पल सीज़ किया।
मधुशलाओं पर छापेमारी से मचा हड़कम्प -सैम्पल सीज़
