अम्बेडकरनगर: अपनी चार वर्षीय बेटी को लेकर एक मां दवा लेने के लिए घर से निकली थी जिसका काफी तलाश के बाद तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा सका है। परिजन जहां काफी हैरान व परेशान हैं वहीं पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगंज थानाक्षेत्र के अलीगंज उत्तरी टांडा नगर निवासी मो.अलीम पुत्र रज्जब अली की तहरीर पर अलीगंज पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। मो.अलीम ने दावा किया कि उसकी पुत्रवधु रोशन परवीन पत्नी मो.मोबीन गत 07 जून को लगभग 11 बजे दिन में अपनी 04 वर्षीय पुत्री महजबीन को साथ मे लेकर दवा लाने को बोल कर घर से निकली थी लेकिन काफी देर तक नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू किया गया लेकिन उसका कोई पता नहीं लग सका। मो.अलीम ने बताया कि उसका बेटा मोबीन आज़मगढ़ में एक ईंट भट्टे पर काम करता है जिसे फोन पर बताया कि उसकी पत्नी दवा लेने निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी है। सूचना पर मोबीन घर वापस लौटा और अपनी पत्नी व पुत्री को तलाश कर रहा है। अलीगंज पुलिस ने मां बेटी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। परिजनों ने मां बेटी का सुराग बताने वालों को पांच हज़ार रुपया देने का एलान किया है।
बहरहाल रहस्यमय ढंग से गायब हई मां बेटी का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा सका है जिसकी तलाश जारी है।
