WhatsApp Icon

माज़स्टर टेक भारत के डिजिटल इनोवेशन में उभरता सितारा, टीम की मेहनत लाई रंग

Sharing Is Caring:

तकनीकी समाधान पर ही नहीं बल्कि भविष्य के लिए अवसर व उम्मीद है माजस्टर टेक : सीईओ

अम्बेडकरनगर/लखनऊ: औद्योगिक नगरी टांडा के मूल निवासी इंजीनियर मोहम्मद माज़ द्वारा स्थापित माज़स्टर टेक नेक्स्ट जेनएक्स प्राइवेट लिमिटेड आज भारत के आईटी और इनोवेशन इकोसिस्टम में तेज़ी से उभर कर अपनी अलग पहचान बना चुका है।


श्रीमती साजिदा खातून व इंजीनियर मो. माज़ के साथ इं. शमा जमाल, इं. उमैर अहमद कदम से कदम मिला कर चल रहे हैं जो युवा सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण है।
सूबे की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर से संचालित माज़स्टर टेक कंपनी डिजिटल मार्केटिंग के एसीईओ, सोशल मीडिया विज्ञापन, लीड जनरेशन सहित एड्यूटेक और औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम, ऐप व वेबसाइट डेवलपमेंट, ग्राफिक डिजायन व ब्रांडिंग कस्टम साफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम काफी सरलता से किया जा रहा है।
फरवरी 2024 में शुरू हुई माज़स्टर टेक को देश के टेक इनोवेशन 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा माजस्टर टेक को टेक इनोवेशन एवार्ड 2025, आईआईटी रुड़की द्वारा यूपी ज़ोन में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ तथा माजस्टर टेक बहुत ही कम समय में सैकड़ों कस्टमर का भरोसा जीत लिया तथा 1500 से अधिक छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित करने का काम किया गया।

माज़स्टर टेक द्वारा सामाजिक व आर्थिक रूप से कमज़ोर जुनूनी छात्रों को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर आज के नए युग में उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने में सराहनीय कदम उठाया जा रहा है। कंपनी को आईटी सेवाओ, ऐप डेवलपमेंट, इनोवेशन और युवा सशक्तिकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर स्टार्टअप इंडिया द्वारा मान्यता भी प्राप्त हुई है।

माज़स्टर टेक के फाउंडर इंजीनियर मो माज़ ने दावा किया कि कंपनी के लाभ का 20 प्रतिशत प्रतिवर्ष अनाथालय व वृद्धाश्रम व सामाजिक संस्थाओं को दान करने का फैसला किया गया है। श्री माज़ ने बताया कि हम न सिर्फ तकनीकी समाधान पर काम कर रहे हैं बल्कि भविष्य के लिए अवसर व उम्मीद भी पैदा कर रहे हैं और माजस्टर टेक गूगल, इसरो द्वारा पूरी तरह प्रमाणित है एवं नई टेक्नोलॉजी पर काम करते हुए एआई में प्रॉम्प्ट डिजायन, मशीन लर्निंग और एआई गूगल पर भी बड़ा काम कर रही है।

बहरहाल युवा सशक्तिकरण का उदाहरण पेश करते हुए मुख्य टीम मो.माज़, साजिदा खातून, शमा जमाल, उमैर अहमद, मोहम्मद शारिक, मोहम्मद आरिफ, रितिक कुमार, प्रशांत कुमार विश्वकर्मा द्वारा डिजिटल इनोवेशन में अपनी लाग पहचान बना चुके हैं जिसकी खूब चर्चाएं हो रही है।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.