अम्बेडकरनगर: तालाब में मछली की रखवाली करने गये अधेड़ युबक का संदिग्ध परिस्थितियों में ट्यूबल के गड्ढे में शव बरामद किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
जलालपुर कोतवाली क्षेत्र की पट्टी गांव निवासी रामधनी क्हार उर्फ मदारी 50 वर्ष बीते शनिवार को प्रतिदिन की पट्टे में मिले तालाब में पाली गई मछली की रखवारी करने गए थे लेकिन रविवार देर सुबह तक घर नहीं लौटा तो परिजन तालाब पर गये तो ट्यूबल की कुएं में मृत अवस्था में मिला जिसको देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। चीख पुकार सुनकर अन्य ग्रामीण भी पहुंच गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। तहरीर प्राप्त होने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।