सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) नवीन कृषि मंडी रसड़ा में गुरूवार को ई-नाम दिवस का आयोजन कर व्यापारियों एवं कृषकों को आनलाइन व्यापार के तौर-तरीके से होने वाले मुनाफे के बारे में विधिवत जानकारी प्रदान की गई। व्यापारियों एवं कृषकों को संबोधित करते हुए मंडी के प्रभारी सचिव शशि प्रकाश ने कहा कि आज का उन्नत व्यापार व कृषि नई तकनीकी की सूचना के प्रयोग से ही संभव है। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना ई-नाम भी है जिसके माध्यम से व्यापारी कहीं से भी व्यापार हेतु कृषि उत्पादों का क्रय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ई-नाम योजना के तहत कृषक, व्यापारी,ट्रासपोर्टर आदि के लिए संयुक्त प्लेटफार्म तैयार करके देती है। जिसके माध्यम से व्यापार में सुगमता आती है। बैठक को ई-नाम के तकनीकी जानकार आकाश कुमार, रीना सिंह ने भी व्यापारियों व कृषकों को विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर मु. फरमान अली, मु. दानिश, मिथिले पांडेय, जितन राम ने संबोधित किया।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now