अम्बेडकरनगर: गत 51 दिनों से अनवरत जारी किसानों के धरना प्रदर्शन को धार देने के लिए गुरुवार को पहुंचे किसान नेता ने प्रशासन को होली तक मामले का पटाक्षेप करने का अल्टीमेटम जारी कर दिया और इस बीच 15 सदस्यीय विशेष कमेटी गठित करने का एलान भी कर दिया। इस दौरान एसडीएम व सीओ सहित बड़ी संख्या ने पुलिस बल मौजूद रहा।बताते चलेंकि राष्ट्रीय राजमार्ग 233 में किसानों की भूमि अधिग्रहण के दौरान से ही किसानों द्वारा अन्य स्थानों की तरह बाकी 12 ग्रामों के किसानों को भी 0.051 हेक्ट भूमि को आवासीय दर पर मुआवजा की मांग की जा रही है। उक्त मांगों को लेकर टाण्डा अकबरपुर मुख्य मार्ग पर बहलोलपुर गाँव में स्थित ओवरब्रिज के पास गत 51 दिनों से धरना प्रदर्शन व पंचायत जारी है। स्थानीय प्रशासन का दावा है कि टाण्डा वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 के निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण प्राविधानों के अनुसार 15 जून 2012 व 14 जून 2013 में अधिसूचना जारी की गई थी जिसमें टाण्डा तहसील के 07 ग्राम पंचायत के 34 गाँव की भूमि का गजट प्रकाशन हुआ था और तृतीय गजट 29 दिसंबर 2020 व 26 अगस्त 2021 में किया गया था और नियमानुसार भुगतान भी किया गया। वर्तमान समय में किसानों द्वारा 0.0510 हेक्ट तक आवसीय दर की पृथक मांग की गई जो एवार्ड में शामिल नहीं है और इस का वास्तविक समाधान न्यायिक प्रक्रिया से ही संभव है।
प्रदर्शन के 51वें दिन धरना स्थल पर पहुंचे किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत के स्वागत के लिए मंगाई गई फूलों की बड़ी माला को श्री टिकैत ने स्वयं ना पहन कर स्थानीय नेताओं को समर्पित कर दिया तथा बड़ी सादगी के साथ हाथ जोड़ कर किसानों का अभिनन्दन स्वीकार किया एवं स्थानीय प्रशासन को साफ साफ चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों की समस्या का होली तक प्रत्येक दशा में समाधान करा लें अन्यथा सड़कों पर उतर कर बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें वो स्वयं शामिल होंगे। श्री टिकैत ने 15 सदस्यीय विशेष कमेटी बनाने का एलान करते हुए कहा कि 11 सदस्य जनपद व 4 सदस्य प्रदेश कमेटी के होंगे और इस लड़ाई को बड़े पैमाने पर ले जाया जाएगा। श्री टिकैत ने आगामी 10 तारीख तक एक बैठक व होली तक 03 बैठक में समाधान निकालने के लिए प्रशासन को एल्टीमेटम दिया है। उक्त मौके पर किसानों की भारी भीड़ के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात रहे।