WhatsApp Icon

खेल शारीरिक,मानसिक विकास के साथ सामाजिक विकास में भी सहायक : ओमकार गुप्ता

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) बसखारी – खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ व्यक्ति के सामाजिक विकास में सहायक है। खेल एक ऐसी विधा है जिसमें व्यक्ति को एक टीम भावना से कार्य करने एवं भाईचारे की भावना के विकास की प्रेरणा मिलती है। इतना ही नहीं खेल संज्ञानात्मक विकास के साथ-साथ व्यक्ति के भावनात्मक विकास में भी सहायक है।

उक्त बातें मंगलवार की शाम यम यस सी क्रिकेट क्लब दरगाह द्वारा आयोजित अंडर आर्म ग्राम सभा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के दौरान युवा भाजपा नेता एवं अखिल भारतीय मधेशिया वैश्य महासभा (युवा) के जिलाध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए कहीं।

युवा भाजपा नेता ओमकार गुप्ता ने इस दौरान टूर्नामेंट में भाग लेने आए खिलाड़ियों से उनका परिचय भी प्राप्त किया। इससे पूर्व उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे युवा भाजपा नेता ओमकार गुप्ता एवं उनके साथ आए हुए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के निवर्तमान कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता,पवन कुमार, अंकुर गुप्ता,शिवम मद्धेशिया,साहिल सोनी,धर्मवीर निषाद, जनार्दन गुप्ता का टूर्नामेंट आयोजक मंडल के प्रबंधक शहबाज जैन,अध्यक्ष शेरू,उपाध्यक्ष आफताब, कोषाध्यक्ष लाला आदि लोगों के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। टूर्नामेंट आयोजक मंडल के सदस्यों ने बताया कि यह टूर्नामेंट 23 नवंबर 2021 से शुरू है। जिस का समापन 28 नवंबर को किया जाएगा। जिसमें विजेता टीम को 12 हज़ार व उपविजेता टीम को 8 हज़ार नगद इनाम के साथ मैन ऑफ द सीरीज साइकिल दी जाएगी।

उद्घाटन समारोह के दौरान शादाब शाह, अरमान, चांद ताहा, सुनील, अफताब, मोहसिन मुजाविर सद्दाम मुजाविर, मुजाहिद मुजाविर, सिकंदर, शाहरुख, फैयाज, दानिश,अरमान अली,जिशान आदि स्थानीय लोगों के साथटूर्नामेंट में भाग लेने आए विभिन्न टीमों के खिलाड़ी व स्थानीय क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।

अन्य खबर

खानकाह में घुस कर दहशत फैलाने वाले मनबढ़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भाजपा नेताओं व व्यापार मंडल का झेलना पड़ा विरोध लेकिन क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर चला अभियान

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!