अंबेडकरनगर (रिपोर्ट: अनीस मसूदी) सीओ जलालपुर देवेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि बच्चों को मानसिक और शारीरिक विकास में खेलों का बहुत महत्व है।
जलालपुर तहसील क्षेत्र के मिर्जा गालिब इंटर कॉलेज जलालपुर में दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया।
वार्षिक खेल उत्सव का उद्घाटन का सीओ जलालपुर देवेंद्र कुमार मौर्य एवं कालेज के भूतपूर्व प्रधानाचार्य मुनीर अहमद तथा त्रिवेणी प्रसाद मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
सीओ जलालपुर देवेंद्र कुमार मौर्य विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है खेलों से आपस में भाईचारा को बढ़ावा मिलता है खेल हमारे शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है वार्षिक उत्सव के मौके पर सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर कालेज के शिक्षक बाकर जहीर ने रस्सा कसी ,स्टूल दौड़ ,गणित दौड़ ,मेंढक दौड़ ,लंबी कूद ,ऊंची कूद, खो-खो इत्यादि खेलो को सकुशल संपन्न कराया ! इस अवसर पर सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष इसाक अंसारी, कालेज के शिक्षक विशाल यादव, दीपचंद, अशोक , फूलचंद , मोहम्मद साकिब, मोहम्मद आसिफ, शबनम सबा अंजुम, नगमा परवीन, सलोनी गुप्ता सहित विद्यालय के छात्र छात्राओं सहितए गणमान्य लोग उपस्थित रहे।