(रिपोर्ट :गोपाल सोनकर जलालपुर) शारदीय नवरात्रि समापन पर मूर्ति विसर्जन और दशहरा पर्व को देखते हुए कटका थाने में बैठक का आयोजन किया गया। कटका थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न दुर्गा पूजा कमेटियों के पदाधिकारी इस बैठक में सम्मिलित हुए।
बैठक में विभिन्न दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारियों, सदस्यों से चर्चा करते हुए थानाध्यक्ष ने मूर्ति विसर्जन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया। दिशा निर्देश जारी करते हुए कमेटी के पदाधिकारी और सदस्यों को बताया कि विसर्जन के समय शोभायात्रा में लोगों की संख्या कम रखने का प्रयास किया जाए, मूर्ति विसर्जन करते समय अधिक से अधिक पांच सदस्यों को रखा जाए, बड़ी मूर्ति होने पर जरूरत के हिसाब से विसर्जन के समय सदस्यों को जोड़ें, विसर्जन को ले जाने वाले के लिए छोटे वाहन रखने का प्रयास करें ताकि अनावश्यक ट्रैफिक से बचा जा सके। शोभायात्रा में अनावश्यक अशांति से बचने के लिए छोटी-छोटी बात को नजरअंदाज करते हुए शोभायात्रा में लगे हुए सुरक्षाकर्मियों से अवगत कराए जिससे शोभा यात्रा के समय बड़े विवाद से बचा जा सके। कमेटी की बैठक में सेमरा, भियांव, रफीगंज, मजीरा, डीह भियांव, रतना, हैदराबाद, पिंडोरिया, गोविंद साहब, नसीराबाद, न्योरी, मुंडेहरा, एकडंगा, चकिया, गौरी बड़ाह, नसीराबाद, असलमपुर, सहित कई समिति के पदाधिकारी और सदस्य शामिल रहे। जिसमें मनीराम यादव ग्राम प्रधान खानपुर हुसैनाबाद ने दुर्गा पूजा समिति और रामलीला समिति के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से निवेदन करते हुए आग्रह किया इस दौरान न तो स्वयं मदिरापान करें न ही कमेटी के सदस्यों को मदिरापान करने दे, ज्यादातर मामले मदिरापान करने से ही मामले बिगड़ते हैं । जिसमें अच्छी खासी व्यवस्थाएं अशांति में बदल जाती है। लोगों को धार्मिक संदेश देते हुए खानपुर हुसैनाबाद प्रधान ने लोगों से धार्मिक कर्मकांड स्वच्छ और सुंदर मन से करने की सलाह दिया। इसी बीच थाना अध्यक्ष संत कुमार सिंह ने रामलीला में होने वाले कार्यक्रम के के लिए भी पूरी जानकारी रामलीला समिति के पदाधिकारियों से लिया ग्रामीण क्षेत्र में 21-11-2021 से 27-11-2021 तक चलने वाले रामलीला मंचन के बारे में भी लोगों से जानकारी लिया और लोगों से कार्यक्रम को शांति और व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए लोगों से सहयोग भी मांगा ।
कटका थाना पर हुई बैठक में शांतिपूर्वक पर्व मनाने की गई अपील
