अम्बेडकरनगर जनपद के नवसृजित थाना कटका के अजमलपुर गाँव में गोली चलने की सूचना से सनसनी फैल गई। घटना में घायल बालिका को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार 19 वें थाना के रूप में नवसृजित थाना कटका के अजमलपुर गाँव में अमीरचंद पुत्र महेंद्र ने चचेरी बहन शशिकला पुत्री मेवालाल को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। चर्चा है कि मामला प्रेम प्रसंग का था जिसको लेकर अमीरचंद ने शशिकला को गोली मार दिया। गंभीर रूप से घायल शशिकला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मौके पर कटका व जैतपुर थानाध्यक्ष मय पुलिस बल के पहुंच कर घटना की जांच कर रहे हैं। जलालपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी में घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल बालिका को जिला अस्पताल भेजा गया है।
नवसृजित थाना परिक्षेत्र में प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली – सनसनी
