जिला जेल में तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर त्रिदिवसीय जेल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम जेल अधीक्षक हर्षिता मिश्रा द्वारा मां शारदा की प्रतिमा का माल्यार्पण व पूजन करते हुए शुभारम्भ किया गया। वयोवृद्धा बंदिनी इंद्रावती द्वारा मां सरस्वती की वंदना गाई गई। तत्पश्चात अन्य बंदिनियों द्वारा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया। जिसमें रस्साकशी प्रतियोगिता में लक्ष्मी देवी टीम, जलेबी रेस में अनीता जायसवाल, बलून रेस में सोनू शुक्ला, रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता में क्रमशः सलोनी व एलीन प्रथम स्थान पर रहीं। खेलकूद की इस श्रंखला के अगले दिन पुरुष बंदियों के मध्य आयोजित रस्साकशी प्रतियोगिता में डा. अंबेडकर ग्रुप, कुर्सी रेस में मो. जुबेर, जलेबी रेस में तौसीफ़, चम्मच रेस में उमाशंकर, सैक रेस में संदीप, कैरम में रोशन तथा चेस में रमेश कुमार एवं चित्रकला में जगदीप प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रमों की अंतिम श्रंखला का समापन कारागार कर्मियों के मध्य रस्साकशी प्रतियोगिता के साथ किया गया। जिसमें डा. गणेश कृष्ण जेटली टीम विजयी घोषित की गई। तत्पश्चात् विजेता बंदियों एवम बंदिनियों को अधीक्षक श्रीमती मिश्रा द्वारा आकर्षक पुरस्कार वितरित किए गए। तथा बंदियों व स्टाफ़ द्वारा पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग किए जाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया; साथ ही बंदियों को नेक रास्ते पर चलने का ज़ोरदार आह्वान भी किया गया। इस अवसर पर जेलर श्री रमाकांत दोहरे, उपकारापाल श्री राजेश कुमार, श्री देवनाथ यादव व श्री जन्मेजय सिंह सहित अन्य कारागार कर्मी उपस्थित रहे।

अन्य खबर

टाण्डा तहसील में अधिवक्ताओं के बाद अब बाबुओं ने भी किया कार्य बहिष्कार

महिला का गला दबा कर जबरन दुष्कर्म करने वाला पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

घाघरा नदी में आत्महत्या करने कलवारी पुल पर पहुंचा कर्ज़ में डूबा युवक लेकिन अलीगंज पुलिस—

error: Content is protected !!