विभिन्न विभूतियों सहित जुलूसे मोहम्मदी में बिना डीजे प्रदर्शन करने वाली अंजुमनें सम्मानित

Sharing Is Caring:

जश्न-ए-ख़्वाजा गरीब नवाज का चौथा कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा के सकरावल पूरब में संचालित मकतब फैजाने हक्कानी द्वारा चौथा जश्ने गरीब नवाज कार्यक्रम हाफिज मो.हामिद पेश इमाम बड़ी मस्जिद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। हाफिज व कारी कमाल अहमद द्वारा तिलावते कलाम पाक से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।कार्यक्रम में प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर ज़हीर अहमद, डॉक्टर आसिफ अख्तर, नेत्र सर्जन डॉक्टर अतीक आलम व आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर जावेद को को चिकित्सीय सेवा के लिए इब्ने शिना एवार्ड से सम्मानित किया गया। उस्ताद ए सोहरा डॉक्टर अनस मसरूर को जहां मीरतकी एवार्ड दिया गया वहीं सितारे उर्दू से सम्मनित मास्टर असलम खान को सर सैयद एवार्ड से सम्मनित किया गया। मौलाना शमसाद अली मंजरी को अल्लामा इकबाल एवार्ड से सम्मानित किया गया है।
पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव पर टाण्डा नगर क्षेत्र में निकलने वाले ऐतिहासिक जुलूसे मोहम्मदी के दौरान बिना डीजे के शानदार प्रदर्शन करने वाली लगभग डेढ़ दर्जन अंजुमनों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुखिया व संचालक हाफिज व कारी जमाल अशरफ निज़ामी अशरफी मिरानी ने उमड़ी हुई भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि जुलूसे मोहम्मदी ही नहीं बल्कि आम जनजीववन में भी हमारा क़िरदार देख कर ही इस्लाम का परिचय होता है इसलिए हम सब को अपने क़िरदार व हुस्न अखलाक का अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। कार्यक्रम को मौलाना मो किस्मतुल्लाह व मौलाना मो.अंजुम रज़ा हक्कानी आदि ने संबोधित किया। उक्त मौके पर प्रसिद्ध शायर हेलाल टाण्डवी, एहसान शाक़िर, मुदस्सिर रज़ा, असलम टाण्डवी, कफील अशरफ सहित मौलाना मो. शाहिद मिरानी, मौलान कारी शबीहुल हसनैन, मौलाना वकील अहमद, कारी मो.सरवर, हाजी गुलाम मोहम्मद आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में कन्वीनर मास्टर मेराज अहमद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य खबर

विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने वालों दो अभियुक्त को जलालपुर पुलिस ने भेजा जेल

सपा ने घोषित किया कटेहरी प्रथम उपचुनाव का प्रत्याशी

नहीं दिया गुंडा टैक्स तो दबंग ज़बरन छीन ले गए मोटर साइकिल – चार दिन बाद भी नहीं बरामद हुई बाइक

error: Content is protected !!