कई संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन भी नहीं और कई की निविदा में डीडी व अन्य कागजात भी नदारत लेकिन किया जा रहा है पास
अम्बेडकरनगर: नगर पालिका जलालपुर में अजब गजब खेल चल रहा है जिसकी पूरे जनपद में चर्चा हो रही है। मात्र दो माह में निर्माण कार्य पूरा करने की शर्त पर कराये जाने वाले करोड़ों के टेंडर की टेक्निकल बिड आज खोली जा रही है जबकि टेण्डर दिसंबर 2024 में आमंत्रित किया गया था। कई निर्माणदायी संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन पेपर गायब है तो कई संस्थाओं का डीडी व अन्य कागजात नदारत है लेकिन नगर पालिका द्वारा सोमवार को टेक्निकल बिड ओपन की जा रही है जबकि निर्मण कार्यों के प्रकाशित टेण्डर की शर्त में स्पष्ट रूप से था कि ई टेण्डर के तीन दिवस के अंदर हार्डकॉपी सभी दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा।
बताते चलेंकि 13 दिसंबर को समाचार पत्रों में करोड़ो रूपये के 65 निर्माण कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित की गई थी जिसके लिए 16 दिसंबर से 06 जनवरी तक का समय दिया गया था तथा निर्माण कार्य पूरा करने के लिए दो माह का समय था। उक्त ई टेंडर की सभी प्रक्रिया को नियमनुसार 90 दिनों में पूरा नहीं किया जा सका जिसके कारण ई टेंडर निरस्त हो जाना चाहिए था लेकिन नगर पालिका जलालपुर के अधिशाषी अधिकारी द्वारा नियम कानून को ताक पर रख कर 90 दिनों में होने वाली प्रक्रिया को 158 वें कर रहे हैं।
नगर पालिका जलालपुर के ईओ अरविंद कुमार ने वार्ता करते कहा कि तत्कालीन ईओ अजय कुमार अस्वस्थ थे जिसके कारण विलम्ब हुआ तथा टेण्डर ओपन कर दिया गया था लेकिन प्रपत्रों की जांच नहीं हो सकी थी। श्री अरविंद ने कहा कि अगर किसी की शिकायत मिलती है तो टेण्डर निरस्त कर दिया जाएगा और अगर ठेकेदार द्वारा लागत का हवाला दिया गया तो उसके नीचे वाले ठेकेदार को मौका दिया जाएगा।
बहरहाल नगर पालिका जलालपुर में टेंडर का ग़ज़ब खेल जारी है, 90 दिन में होने वाली प्रक्रिया को 06 माह में पूरा किया जा रहा लेकिन ईओ को शिकयत का इंतज़ार है, नगर पालिका के उक्त कारनामें की चर्चाएं पूरे जनपद में हो रही है।