बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) क्षेत्र के कोटवारी गांव में नव निर्मित पानी टंकी की पाइप लाइन की खुदाई सबंधित ठिकेदार द्वारा जेसीबी से कराए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
जेसीबी से खुदाई किए जाने से कई लोगो की नालिया टूटी एवम सड़के खराब हो गई है। संबंधित ठिकेदार द्वारा गांव के भीतर जेसीबी द्वारा पाइप बिछाने के लिए खुदाई किए जाने से गांव की अनेक नालिया टूट गई है। ग्रामीणों की शिकायत पर संबंधित ठिकेदार द्वारा काम बंद करने की धमकी देने से ग्रामीण शांत हो जा रहे है। गांव की सड़को की खुदाई कर पाइप डालकर कोरम पूर्ण कर सड़क को छोड़ दिया जा रहा है जिससे गांव की सड़के बेकार हो गई है। ठिकेदार का कहना है की मजदूर नही मिलने के कारण जेसीबी से कार्य करा रहा हु। प्रधान संजय कुमार गुप्ता द्वारा सबंधित जेई के पास जेसीबी से कार्य किए जाने की शिकायत पर कहते है की काम होने दीजिए गांव की नालियों एवम सड़को को ठीक करा दिया जायेगा। प्रधान संजय गुप्ता, डा परवेज, विनोद गुप्ता, गुलाब वर्मा, रोहित चौरसिया, आदि ने जेसीबी से कार्य कराए जाने पर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांच कर संबंधित ठिकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया।