अम्बेडकरनगर: इंडियन फ़ेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के राव द्वारा राष्ट्रीय पार्षदों की सूची जारी करने के बाद बधाइयों का दौर तेज़ हो गया है।
औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा के मोहल्लाह सकरावल निवासी वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर इश्तियाक अहमद अंसारी को यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का स्थायी सदस्यता प्रदान किया गया श्री इश्तियाक को इंडियन फ़ेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन का राष्ट्रीय पार्षद मनोनीत किया गया।बताते चलेंकि इंडियन फ़ेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.राव ने उत्तर प्रदेश के दो दर्जन वरिष्ठ पत्रकारों को राष्ट्रीय पार्षद बनाया गया है जिसमें यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी, महामंत्री शिव शरण सिंह, उपाध्यक्ष प्रेम कांत तिवार, देवराज सिंह, हरिकृष्ण अरोड़ा सहित वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर इश्तियाक अहमद अंसारी को भी स्थान दिया गया है।इंडियन फ़ेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन का राष्ट्रीय पार्षद बनाए जाने पर जनपद के पत्रकारों में खुशी की लहर देखी गई। श्री इश्तियाक को बधाइयाँ मिलने का सिलसिला जारी है।