अम्बेडकरनगर: नशा के खिलाफ विशेष अभियान चला कर चर्चा में आई हेल्प प्वाइंट एनजीओ टीम वैशिक महामारी के दौरान लगातार मास्क बांटते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधान करती एवं जरूरतमंदों को राशन किट वितरित करती नज़र आई। हेल्प प्वाइंट एनजीओ की हीरापुर टीम द्वारा कोरोना काल में जरूरतमंदों तक ज़बरदस्त मदद पहुंचाई गई जिसकी लगातार चर्चाएं हो रही है। गत दिनों हीरापुर क्षेत्र के विक्रम मौर्य का निधन हो गया था जिसके बाद से उनका परिवार तेरहवीं संस्कार करने के लिए काफी परेशान था जिसकी सूचना मिलते ही हेल्प प्वाइंट हीरापुर टीम के सक्रिय सदस्य बबलू खान अविलम्ब स्वर्गीय विक्रम मौर्य के आवास पर पहुंच कर उनकी विधवा पत्नी कुसुम लता को बंद लिफाफे में हेल्प प्वाइंट टीम द्वारा आर्थिक सहयोग पहुंचाया और उनके परिवार को भरोसा दिलाया कि भविष्य में जीवन यापन के लिए जो भी आवश्यकता होगी हर सम्भव हेल्प प्वाइंट टीम सहयोग करेगी। आपको बताते चलेंकि सामाजिक दायित्यों का काफी सुगमता से निर्वाह कर रही हेल्प प्वाइंट टीम द्वारा जरूरतमंदों को कपड़ा व रसद का लगातार वितरण किया जाता रहा है तथा हेल्प प्वाइंट टीम द्वारा ही गत वर्ष पड़ोसी जनपद के महुआपार गाँव मे लगी भीषण आग के बाद 20 परिवारों को गोद लेते हुए उन्हें दैनिक जीवन की प्रत्येक वस्तुएं जन सहयोग से भेंट की गई थी। हेल्प प्वाइंट टीम द्वारा राष्ट्रीय पर्वों पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता रहा है।
हेल्प प्वाइंट एनजीओ ने तेरहवीं संस्कार में किया आर्थिक सहयोग


