WhatsApp Icon

इंकलाब के नारों से गूंजा विद्युत अधीक्षण अभियंता भवन – 55 घण्टों बाद हड़ताल समाप्त

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: (रिपोर्ट: आलम खान – एडिटर इन चीफ/मान्यता प्राप्त पत्रकार) बिजली कर्मियों की प्रांतव्यापी हड़ताल आखिरकार 55 घंटों बाद समाप्त हो गई जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने जहां राहत की सांस लिया वहीं उपभोक्ताओं को भी राहत मिलने का असर जग गया है। बिजली हड़ताल के तीसरे दिन जिला मुख्यालय स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर पूरे जनपद के बिजली कर्मचारियों का जमावड़ा हुआ जहां इंकलाब जिंदाबाद के नारों से पूरा परिसर गूंजता रहा। जनपद के बिजली कर्मियों ने तो टूक कहा था कि प्रदेश नेतृत्व का जो भी आदेश होगा उसे माना जायेगा। हड़ताल के दौरान प्रशासन द्वारा सभी फीडरों पर जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर रखी थी इस दौरान जहां पर बिजली सप्लाई चालू थी उसे बंद नहीं किया गया। कई फीडरों पर बिजली सप्लाई पूरी तरह बाधित रही जिससे लोग अंधेरों में रहनर को मजबूर हुए। जनपद के कई गांव में बिजली सप्लाई बाधित होने के कारण मोबाइल तक चार्ज करने को लोग तरस गए हालांकि इस बीच प्रशासन विद्युत सप्लाई सही कराने का प्रयास मात्र करता नजर आया।
बहरहाल जिला मुख्यालय पर बिजली कर्मियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया और इस बीच 55 घण्टों बाद बिजली कर्मियों की हड़ताल समाप्त होने के एलान पर प्रशासन व उपभोक्ताओं ने राहत की सांस लिया है।

अन्य खबर

खानकाह में घुस कर दहशत फैलाने वाले मनबढ़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भाजपा नेताओं व व्यापार मंडल का झेलना पड़ा विरोध लेकिन क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर चला अभियान

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!