Rate this post

अम्बेडकरनगर: (रिपोर्ट: आलम खान – एडिटर इन चीफ/मान्यता प्राप्त पत्रकार) बिजली कर्मियों की प्रांतव्यापी हड़ताल आखिरकार 55 घंटों बाद समाप्त हो गई जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने जहां राहत की सांस लिया वहीं उपभोक्ताओं को भी राहत मिलने का असर जग गया है। बिजली हड़ताल के तीसरे दिन जिला मुख्यालय स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर पूरे जनपद के बिजली कर्मचारियों का जमावड़ा हुआ जहां इंकलाब जिंदाबाद के नारों से पूरा परिसर गूंजता रहा। जनपद के बिजली कर्मियों ने तो टूक कहा था कि प्रदेश नेतृत्व का जो भी आदेश होगा उसे माना जायेगा। हड़ताल के दौरान प्रशासन द्वारा सभी फीडरों पर जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर रखी थी इस दौरान जहां पर बिजली सप्लाई चालू थी उसे बंद नहीं किया गया। कई फीडरों पर बिजली सप्लाई पूरी तरह बाधित रही जिससे लोग अंधेरों में रहनर को मजबूर हुए। जनपद के कई गांव में बिजली सप्लाई बाधित होने के कारण मोबाइल तक चार्ज करने को लोग तरस गए हालांकि इस बीच प्रशासन विद्युत सप्लाई सही कराने का प्रयास मात्र करता नजर आया।
बहरहाल जिला मुख्यालय पर बिजली कर्मियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया और इस बीच 55 घण्टों बाद बिजली कर्मियों की हड़ताल समाप्त होने के एलान पर प्रशासन व उपभोक्ताओं ने राहत की सांस लिया है।