5/5 - (1 vote)

अम्बेडकरनगर: रूहानी इलाज के लिए विश्व विख्यात दरगाह सुल्तान सैय्यद शाह हजरत मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी किछौछा में वार्षिक ग़ुस्ल मुबारक व संदल पोशी की ऐतिहासिक रस्म सम्पन्न हुई।
दरगाह मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद अजीज़ अशरफ ने बताया कि परंपरानुसार गुरुवार देर रात्रि में आस्ताना-ए-आलिया पर भव्य जलसा का आयोजन किया गया तथा शुक्रवार भोर में लगभग 03:30 बजे ग़ुस्ल मुबारक की रस्म अदा हुई और बाद नकाज़ जुमा संदल पोशी की रस्म अदा किया गया। मुख्य रस्म के दौरान दरगाह मखदूम अशरफ के मोतवल्ली व सज्जादानशीन अल्लामा मौलाना सैय्यद शाह मोहिउद्दीन अशरफ व मौलाना सैय्यद शाह मोहामिद अशरफ उर्फ शारिक मियां सहित खानवादे अशरफिया के अधिकांश लोग मौजूद रहे। उक्त मौके पर जायरीनों की भारी भीड़ भी मौजूद रही।