WhatsApp Icon

बुनकर नगरी में मेधावी छात्राओं की टाण्डा विधायक व चेयरमैन ने की हौसला अफजाई

Sharing Is Caring:

 

स्व. मोहम्मद अयाज उर्फ गुल्लू मेमोरियल के बैनर पर सोशल मीडिया ग्रुप द्वारा अयोजिय किया गया मेधावी छात्र सम्मान समारोह

 

अम्बेडकरनगर: औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा में स्व. मोहम्मद अयाज उर्फ गुल्लू मेमोरियल के बैनर पर सोशल मीडिया ग्रुप द्वारा “मेधावी छात्र सम्मान” कार्यक्रम का आयोजन हक्कानी मैरेज लॉन तलवापार निकट आस्ताना मौलाना हक्कानी शाह रह. में किया गया है जिसमें नगर क्षेत्र के सभी हाई स्कूल व इण्टर में टॉप करने वाले एवं नीट में चयनित होने वाले छात्र/छात्राओं को मेडल, ट्राफी, सर्टिफिकेट व गिफ्ट भेंट कर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया।


उक्त कार्यक्रम स्व. मोहम्मद अयाज उर्फ गुल्लू मेमोरियल के बैनर पर सोशल मीडिया ग्रुप के तनवीरूल ईमान अंसारी, दानिश ज़फर व अरफ़ात कामिल द्वारा आयोजित किया गया है। उक्त सम्मान समारोह में टाण्डा के सभी विद्यालयों के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपर छात्र छात्राओं सहित नीट में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
टाण्डा के सोशल मीडिया ग्रुप द्वाराकार्यक्रम की मुख्य अतिथि टाण्डा चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज पत्नी स्व. मो.अयाज़ उर्फ गुल्लू अंसारी को स्मृति चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे टाण्डा विधायक राम मूर्ति वर्मा ने भी छात्रों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

Oplus_16908288

उक्त अवसर पर बुनकर नेता हाजी इश्तियाक अहमद अंसारी, हाजी नबी अहमद, हाजी अशफाक अहमद अंसारी, डॉ तारिक मंज़ूर, हाजी कैसर आलम आदि द्वारा भी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। मेधावी छात्र सम्मान समारोह की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।

अन्य खबर

जिला मुख्यालय पर गरजा बेरहम बुलडोजर, अतिक्रमण पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, समाजसेवी का गंभीर आरोप

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.