अम्बेडकरनगर: बसखारी में संचालित प्रसिद्ध ग्रीनलैंड चिल्ड्रन अकेडमी के प्रांगण में वार्षिकोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया। छोटे छोटे छात्रों ने मनमोहक कार्यक्रम पेश कर खूब वाहवाही बटोरी गई। उक्त वार्षिकोत्सव में विभिन्न विभूतियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने वार्षिकोत्सव में संबोधित करते हुए कहा कि जब राष्ट्र की बात आये तो हम सब को एक प्लेटफार्म पर हो जाना चाहिए। उन्होंने अभिभवकों से कहा कि बच्चों को दुनिया की शिक्षा के साथ दीन धर्म की भी शिक्षा दिलाएं क्योंकि दीन धर्म की शिक्षा से संस्कार मिलता।
ग्रीनलैंड चिल्ड्रन अकेडमी में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय डायरेक्टर जुहैब खान द्वारा टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा, सेवाहि धर्मा: के प्रमुख सेवादार वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा, नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता, पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष शरद यादव, सैय्यद मेराजुद्दीन किछौछवी, सूचना न्यूज़ एडिटर आलम खान, दबीर अहमद, कलाम शाह, फ़ैज़ान खान, सै.फुरकान अहमद, सै. अंजल अशरफ, कुमैल अहमद, इरफान हकीम, काशिफ खान, मास्टर मो.असलम, मेराज नेता आदि को सम्मानित किया गया। उक्त मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम पेश कर खूब वाहवाही बटोरी गई।