WhatsApp Icon

शीघ्र शासन से भेंट करेगी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील इकाई

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई रसड़ा की बैठक मिशनरोड स्थित स्वर्गीय मंजूर अहमद के आवास पर हुई। जिसमे संगठन को मजबूत व गतिशील बनाने पर चर्चा के साथ ही रसड़ा इकाई की सदस्यता सूची को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से दूसरे कार्यकाल के लिए मतलूब अहमद को तहसील अध्यक्ष के पद पर चुना गया। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्र ने कहा कि संगठन को सशक्त बनाने में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के किसी भी सदस्य को समस्या हो वह हमें अवगत कराएं, जिसे मिल बैठकर उसे हल कर लिया जाएगा। जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि जल्द ही एसोसिएशन पत्रकारों की समस्याओं व संगठन की मांगों को लेकर प्रदेश शासन से मिलेगा। उन्होंने ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को आदेशित किया कि वे जल्द ही अपनी कार्यकारिणी का गठन कर सूची जिला को प्रेषित करे। बैठक के अंत मे जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री विद्यासागर तिवारी जी निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से कामना की गयी। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष मतलूब अहमद ने तथा संचालन अखिलेश सैनी ने किया। इस मौके पर जिलामहामंत्री वरिष्ठ पत्रकार कृष्णमुरारी पांडेय, रमाकांत सिंह, शिवजी जायसवाल बागले, सजंय शर्मा ,गोपालजी गुप्ता, विनोद शर्मा, हरेंद्र वर्मा, सुनील सरदासपुरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

अन्य खबर

खानकाह में घुस कर दहशत फैलाने वाले मनबढ़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भाजपा नेताओं व व्यापार मंडल का झेलना पड़ा विरोध लेकिन क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर चला अभियान

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!