अम्बेडकरनगर: शासन की मंशानुसार सुलभता से स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराने के लिए चल रही आयुष्मान योजना का विस्तार कर दिया गया है जिसके तहत अब 70 वर्ष वालों का भी फ्री गोल्डन कार्ड बनेगा। गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी को साथ में आधार कार्ड लाना आवश्यक होता है। उक्त कार्ड के लिए राशन कार्ड की कोई जरूरत नहीं होती है। 70 वर्ष पूरा होने में अगर तीन चार माह बचा हुआ है तब भी कार्ड बनवाया जा सकता है।
उक्त जनकारी टांडा सीएचसी प्रभारी डॉक्टर दिनेश वर्मा व बीपीएम मो.इसराइल ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि 70 साल वालों का निःशुल्क गोल्डन कार्ड नज़दीकी सीएचसी सहित आशा, एएनएम, आशा संगिनी, सीएचओ के माध्यम से भी बनवाया जा सकता है। टांडा नगर में रविवार को हेल्प प्वाइंट एनजीओ द्वारा आयोजित निःशुल्क मेडिकल व रक्तदान शिविर के दौरान टांडा सीएचसी की टीम द्वारा 70 साल वालों का फ्री गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा, सभी लाभार्थियों को आधार कार्ड लाना होगा।