अम्बेडकरनगर: शनिवार को टाण्डा कोतवाली सहित विभिन्न थानाक्षेत्रों में अवैध चाकू व अवैध गांजा सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
टाण्डा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर अभियुक्त प्रवीन कुमार पुत्र हरिश्चंद निवासी मेवड़िया ताजूपुर थाना सम्मनपुर को धर्मनगर ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। गैंगेस्टर आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक अनुरुद्ध प्रताप सिंहकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं टांडा कोतवाली पुलिस द्वारा मो. सदान पुत्र नसीम निवासी छज्जापुर दक्षिण को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया जिसके खिलाफ मुकदमा नंबर 109/24 पर धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
बसखारी पुलिस द्वारा शेख मो. अब्दुल मजीद पुत्र मुख्तार अली निवासी विनवल थाना हुसैनगंज जिला सीवान बिहार को बुकिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से अवैध चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 93/24 पर आर्म्स एक्ट की 4/25 के तहत केस दर्ज किया।
जैतपुर थाना की पुलिस टीम ने जगपत सिंह पुत्र स्व. हरिहर सिंह निवासी भीखपुर खुर्द जैतपुर को गोपरीचांद पुर तिराहा के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 550 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया। जैतपुर पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 58/24 पर 8/20 एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई।
बहरहाल शनिवार को टाण्डा पुलिस द्वारा जहां गैंगेस्टर आरोपी व अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया वहीं बसखारी पुलिस ने भी अवैध चाकू के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया तथा जैतपुर पुलिस टर्म ने अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।



