अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर – मान्यता प्राप्त पत्रकार) टांडा कोतवाली क्षेत्र में दो दर्जन सक्रिय युवाओं का गैंग काफी सक्रिय है जिसके खिलाफ भय वश मुकदमा दर्ज कराने से भी ग्रामीण कतराते हैं। पुलिस शिकंजे से बच निकलने के कारण कुख्यात गैंग का हौसला काफी बुलन्द है। बीती रात्रि जघन्य हत्या को अंजाम देने वाले गैंग ने पूर्व में एक महिला को खौलते तेल में भी डाल दिया था तथा ग्रामीणों से मारपीट कर छिनैती करना व डरा धमका का धन वसूलना इस गैंग का पेशा बन चुका है।
टांडा कोतवाली क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके गैंग ने ही बीती रात्रि पकड़ी भोजपुर निवासी सपा नेता संजय यादव उर्फ तेगा की निर्मम हत्या कर दिया गया जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। उक्त गैंग द्वारा अक्टूबर 2024 में रामलीला का भोजन बना रही महिला को खौलते तेल में डाल दिया था जिस मामले में पुलिस ने मुकदमा संख्य 348/24 पर गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा कर 09 लोगों को जेल भेज था लेकिन अपनी पहुंच का लाभ उठाते जेल से बाहर आ गए और फिर ग्रामीणों से अवैध धन की वसूली व मारपीट शुरू कर दिया। कई मामलों में पीड़ितों द्वारा पुलिस से शिकायत भी नहीं दर्ज कराई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 06 मई को पकड़ी में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में डांस पार्टी को लेकर विवाद हुआ था जिसमें उक्त गैंग के सक्रिय राज यादव पुत्र सजीवन मौके पर बेहोश हो गया था और होश में आने के बाद उसने संजय यादव को चेतावनी भी दिया था। बीती रात्रि बरियावन में संचालित एक मैरेज़ लान से राज यादव ने अपने गैंग साथियों के साथ सपा नेता संजय यादव को उठाया और दो घंटा बाद मरणोसन्न कर गाँव के बाहर फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल संजय को महामाया मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान संजय की मौत हो गई जिससे उक्त कुख्यात गैंग का भय आसपास के ग्रामीणों में काफी बढ़ गया। घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे एडिशनल एसपी विशाल पांडेय ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को लगाया गया है और बहुत जल्द अभियुक्तों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी।
बहरहाल टांडा कोतवाली क्षेत्र के कई गांव में आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात गैंग का हौसला काफी बुलन्द है जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं चल रही है।