अम्बेडकरनगर: भगवान गणेश की मूर्ति को विसर्जित कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं पर समुदाय विशेष के लोगों द्वारा हमला कर दिए जाने से माहौल तनाव पूर्ण हो गया।
दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की जुटी भीड़ घटना स्थल के निकटवर्ती थाना जहांँगीरगंज के सामने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। बढ़ते तनाव को देखते हुए अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंँच गयी।बताया जाता है कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना के बाद शनिवार एकादशी के दिन राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के देवापुर गांँव के ग्रामीण भगवान गणेश की मूर्ति को रामबाग सरयू नदी में विसर्जित कर ट्रैक्टर ट्राली वाहन से वापस लौट रहे थे आरोप है कि नेवारी दुराजपुर हेमराजपुर घोसियाना मार्ग पर पहुंचते ही समुदाय विशेष के लोगों ने श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर उन पर लाठी डंडों ईंट पत्थर से हमला कर माहौल पूरी तरह तनाव पूर्ण हो गया। ऐसे में ट्रैक्टर ट्राली पर सवार महिला पुरुष श्रद्धालु थाने के सामने पहुंचकर मामले में कड़ी कार्रवाई के लिए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन और जुटी भीड़ से स्थिति तनाव में आने से स्थानीय पुलिस के अलावा अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंँचकर लोगों को समझाने बुझाने जुटी रही लेकिन एडिशनल एसपी पूर्वी श्याम देव ने पहुंच कर आक्रोशित भीड़ से कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जिसके बाद आक्रोशित श्रद्धालुओं ने वापसी किया।