अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: गोपाल सोनकर जलालपुर) जलालपुर नगर पालिका के मुख्य बाजार में बने फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा है। दुकानदारों का सामान दुकानों की बजाय फुटपाथ पर अधिक रखा रहता है।चाहे रामगढ़ रोड हो, बसखारी रोड हो, अकबरपुर रोड हो या फिर नगर के मुख्य बाज़ार लगभग हर एक स्थान पर दुकानकारो द्वारा सामान फुटपाथ पर फैलाकर सजाया जा रहा है जिसके चलते आस पास की दूकान छिप जाने के कारण दुकानदारों के बीच विवाद की नौबत भी आ जाती है| फुटपाथ पर दुकानदारों के बढ़े अतिक्रमण के कारण आमजन सड़क पर बाइक खड़ी करने से लेकर पैदल चलने को विवश हैं। अतिक्रमण के कारण जमालपुर चौराहा मुख्य बाज़ार यादव चौराहे पर घंटो तक जाम की स्थिति बनी रहती है।फुटपाथ बनने के बाद भी लोगों को जान जोखिम में डालकर मजबूरन सड़क पर ही चलना पड़ता है। त्योहारों के दिनों में दुकानदारों द्वारा सड़क पर तंबू लगा लेने से समस्या और भी अधिक जटिल हो जाती है। जिससे आमजन को बाजार में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मुख्य बाजार में समस्या काफी दिनों से विकट बनी हुई है लेकिन नगरपालिका के अधिकारी और तहसील प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी अंजान बने हुए हैं| विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आमजन भुगतने को मजबूर बने हुए हैं।