अम्बेडकरनगर (रिपोर्टर अनीस: मसूदी) ग्राम सभा न्यूरी में एक दिवसीय फुटबॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 04 टीमों ने प्रतिभाग किया था जिसका रविवार को फाइनल खेला गया।
फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल न्यूरी चैंपियन और न्यूरी चैलेंजर के मध्य खेला गया फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक भरा रहा और खेल के आखिरी क्षण में न्यूरी चैंपियन के कप्तान मोहम्मद जरयाब द्वारा गोल किया गया और यही गोल मैच में निर्णायक साबित हुआ इस मुकाबले में न्यूरी चैंपियन ने न्यूरी चेलेंजर, को 1 – 0 से शिकस्त दिया और फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता टीम न्यूरी चैंपियन बनी फाइनल विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप 1250 रुपया नगद दिलशाद फारूकी द्वारा दिया गया एवं उपविजेता टीम को भी दिलशाद फारूकी द्वारा 850 रुपया नगद देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया फाइनल मैच के मैच रेफरी मोहम्मद दिलशाद फारूकी मोहम्मद मोहसीन फारुकी मोहम्मद दानिश फारुकी रहे फाइनल मैच में गांव के तमाम दर्शक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
एक दिवसीय फुटबॉल मैच में चार टीमों ने किया प्रतिभाग
