अम्बेडकरनगर: निर्वाचन आयोग के आदेश पर लोकसभा चुनाव में धनबल का प्रभाव रोकने के लिए गठित एफएसटी (उड़न दस्ता) टीम ने मतदान से चंद घंटा पहले वाहन चेकिंग के दौरान नगदी बरामद किया जिसे अलीगंज थाना के सुपुर्द कर दिया।
टांडा विधान सभा क्षेत्र में तैनात एफएसटी मजिस्ट्रेट धनंजय कुमार मौर्य ने कश्मिरिया चौराहा पर शुक्रवार देर रात्रि में वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूपी 45 एके 7374 से नगदी बरामद किया। एफ एस टी मजिस्ट्रेट श्री धनंजय ने बताया कि 500 की 200 नोट अर्थात कुल एक लाख रुपया नगद बरामद किया गया जो निर्धारित राशि से अधिक था।

चर्चा के अनुसार सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा के अतिकरिबियों में शुमार पूर्व ब्लाक प्रमुख लवकुश वर्मा भी वाहन में सवार थे हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बताते चलेंकि शुक्रवार को ही भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट लगा कर सपा कार्यकर्ताओं पर पैसा बांटने का आरोप लगाया था।





