अम्बेडकरनगर: वैश्विक महामारी कोरोना के मुकाबले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। शासन के निर्देश पर लागू 35 घण्टा का कोरोना कर्फ्यू के दौरान चुनावी रैली निकालने वालों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
खतरनाक महामारी कोरोना की दूसरी वेब को लेकर एक तरफ पूरे विश्व मे हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जुटे लोग कोरोना महामारी के अस्तित्व को नकारते हुए चुनावी रैलियां करने में जुटे हुए हैं। शासन के निर्देश पर लगे कोरोना कर्फ्यू के दौरान रविवार को राजेसुल्तानपुर थानाक्षेत्र के बनकटा बुजुर्ग में शासन व जिला मजिस्ट्रेट के आदेश का माखौल उड़ाते हुए चुनावी रैली निकाली गई तो पुलिस ने उन्हें तत्काल तितर बितर किया और अपराध संख्या 78/21 पर आईपीसी की धारा 188, 269, 271 के तहत 13 नामजद व 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
नामजद आरोपियों में प्रधान पद के प्रत्याशी श्याम नारायण तथा उनके समर्थकों में शामिल गोलू सिंह उर्फ विष्णुदत्त सिंह, रामहीत चौहान, रामजीत, शिवनारायण चौहान, प्रकाश चौहान, सर्वेश वारी, बेचू चौहान, चन्द्रबली, सन्तोष, दिनेश सहित 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।