WhatsApp Icon

फातिमा जहरा के जन्मदिन की खुशी में शायरों ने महफिल में जमाया रंग

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर (पंकज कुमार) जलालपुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला करीमपुर नगपुर जुमा बाजार में पैगम्बर मोहम्मद साहब की इकलौती बेटी हजरत फातिमा जहरा के जन्मदिन की खुशी में महफिल का आयोजन।आपको बता दें कि मुर्तुजा मस्जिद में हुआ महफिल में उलमा व जाकिरों ने बिन्ते रसूल की सीरत बयान करते हुए उनकी शिक्षाओं पर अमल करने को कहा। कमेटी आइम्मए मासूमीन ओर से जश्ने बिज़अते रसूल महफिल-ए-मकासिदा कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मौलवी मोहम्मद सैफ ने तिलावते कलामे पाक से महफिल का आगाज किया। जिसके बाद मौलाना मोहम्मद सगीर करीमपुर ने महफिल को खिताब किया। महफिल में बैरूनी व मुकामी शायरों ने अपना अपना कलाम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी।
महफिल कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद ज़ुहैर ने किया पूरी रात चली महफिल में दूरदराज से आए लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया और एक दूसरे से गले लग कर मिठाईयां खिलाकर खुशी का इजहार किया।

अन्य खबर

खानकाह में घुस कर दहशत फैलाने वाले मनबढ़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भाजपा नेताओं व व्यापार मंडल का झेलना पड़ा विरोध लेकिन क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर चला अभियान

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!