WhatsApp Icon

आंखों का निःशुल्क ऑपरेशन करने के लिए 56 मरीजों को किया गया चयनित

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: विकास खंड टाण्डा के अमेदा गाँव में स्थित इफको केंद्र पर सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद वर्मा व शहीद मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से अयोध्या आई अस्पताल द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 185 मरोजों की आंखों की समुचित जांच कुशल चिकित्सकों द्वारा की गई जिसमें से 56 मरीजों में मोतियाबिंद के स्पष्ट लक्षण पाए गए। चयनित मरीजों की आंखों का निःशुल्क ऑपरेशन करने के लिए अयोध्या आई अस्पताल के वाहन से अयोध्या स्थित अस्पताल ले जाया गया है जिनका ऑपरेशन कर शुक्रवार को पुनः वाहन द्वारा इफको केंद्र अमेदा पर पहुंचाया जाएगा।

सामाजिक कार्यकर्ता व बसपा नेता अरविंद वर्मा के प्रयास सें सजाए गए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है। श्री अरविंद ने चिकित्सा टीम के राजेश पाठक, विनोद मौर्य व अमन श्रीवास्तव का धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त अवसर पर शहीद मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष विद्याराम विश्वकर्मा व सहायक साथी मोहीउद्दीन खान सहित कई संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

अन्य खबर

ड्यूटी से घर लौट रहे कर्मचारियों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में इन युवाओं ने गांव का नाम किया रोशन

दरगाह किछौछा के मोतवल्ली ने अगहनिया मेला के दृष्टिगत लिया बड़ा फैसला

error: Content is protected !!