मैनपुरी (भोंगाव रिपोर्ट गुलज़ार शक़ील ) के आलीपुर खेड़ा में मिलिकिया रोड़ स्थिति ग्राम पंचायत की 2 विघा भूमि में शुक्रवार को वर्मी,कमोस्ट प्रवन्धन केंद्र का उद्घाटन उपनिदेशक पंचायत आगरा मण्डल महेन्द्र सिंह ने किया।इस मौके पर उन्होंने बताया कि कृषि के लिए जैविक खाद की बहुत आवश्यकता है।वन्ही ग्राम पंचायत में जानवरों के गोबर को ग्राम पंचायत खरीदेगी।जिससे पशु पालकों की भी आय बढ़ेगी।वन्ही गांव के बाहर होने बाली गन्दगी से भी छुटकारा मिलेगा।ग्राम पंचायत सचिवालय,सीसी टीवी कैमरा,पब्लिक एड्रस सिस्टम व ग्राम पंचायत में हो रहे कार्यों को लेकर ग्राम प्रधान सन्तप्रकाश स्वर्णकार की प्रशंसा की।इस मौके पर डीपीएम माधव वर्मा जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश चन्द्र,जिला कॉर्डिनेटर मनरेगा राकेश आलोक,बी एल पाल, नीरज शर्मा,पंचायत सहायक राजवीर सिंह,सचिव बीना,ग्राम प्रधान सन्त प्रकाश स्वर्णकार,ग्राम सेवक सविता,कम्यूटर सहायक कनक स्वर्णकार,किरन, सरमन पाल, प्रशांत कुमार,शिवचरन राजपूत,दीपक राजपूत,अवनीश शाक्य,तिलक सिंह राजपूत,अमर सिंह,मोतीलाल शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।
एकीकृत ठोस एवं अपशिष्ट, नाडेप, वर्मी प्रबंधन केंद्र का हुआ उद्घाटन
