अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर क्षेत्र की दुआ खान ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर अपना स्थान सुरिक्षत कर जहां अपने परिजनों का सम्मान बढ़ाया है वहीं क्षेत्र का नाम भी रौशन कर नई पीढ़ी को रास्ता दिखाया है।
टाण्डा नगर क्षेत्र में स्थित ताज टाकीज़ के निकट मुसाफिर मस्जिद के पास संचालित बहु प्रसिद्ध एन. एस मार्बल के संस्थापक नसीम परवेज़ की पुत्री दुआ खान ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC) द्वारा आयोजित नेट जून 2025 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर 93.597 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। दुआ खान ने टाण्डा में संचालित कास्मोपोलिटन स्कूल में प्राथमिक व जूनियर शिक्षा ग्रहण कर अलीगढ़ से हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, बीए व एमए फाइनल किया तथा घर पर ही रहकर तैयारी करते हुए उक्त कम्पटीशन में भाग लिया और अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए सहायक प्रोफेसर पद पर अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। दुआ खान ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता पिता के साथ अपने चाचा अंजुम शाहिद को दिया है। बताते चलेंकि चाचा अंजुम शाहिद एनएस मार्बल की दुकान चलाते हुए अपने परिवार के सभी बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए तत्परता से जुटे रहते हैं। दुआ खान के अलावा एनएस मार्बल के संस्थापक नसीम परवेज़ व अंजुम शाहिद को लगातार बधाइयां मिलने का क्रम जारी है। कॉस्मोपॉलिटन इण्टर कॉलेज के प्रबंधक पोल जोसफ़ ने दुआ खान की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की प्राथमिक शिक्षा काफी महत्वपूर्ण होती है और दुआ खान ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए छात्रों को सफलता प्राप्त करने के लिए नई उम्मीद दिया है।




