मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोंगाव।विकासखण्ड सुल्तानगंज की ग्राम पंचायत आलीपुर खेड़ा के मुहल्ला ताल में स्वास्थ्य कैम्प स्वास्थ कर्मियों बेक्सिन का टीकाकरण किया ।
कस्बा के 30 ग्रामीणों का रजिस्ट्रेशन करने के बाद कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीन लगाया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी जय प्रकाश राजपूत ने लोगों को बताया कि वैक्सीन लगवाने से किसी प्रकार नुकसान नहीं होता है, जबकि इसको लगवा लेने से कारोना से बचाव किया जा सकता है। वहीं कस्बे की आशा बहुओं ने लोगों के घर घर पहुंच कर लोगो जानकारी दी। प्रमिला मिश्रा ने कोरोना महामारी बचाव हेतु कोविड 19 के नियमों का पालन कराया। कैंप की जैसे ही खबर लगी,वैक्सीनेशन कराकर कोविड से निपटने के लिए सभी ने साथ दिया। बताया कि जो लोग छूट गए हैं,उन्हें भी जल्द ही कैंप लगाकर कोविड की डोज लगाई जाएगी।
इस मौके परप्रभारी एडीओ जय कुमार सक्सेना,सचिव एकता राजपूत,यूनीसेफ उरवीर सिंह,एएनएम प्रमिला मिश्रा,विनय पाण्डेय,कौशलेंद्र सिंह,रन्नो देवी,सुनीता देवी सक्सेना,आशा देवी,संगनी मीनाक्षी,विमला देवी,डॉअमर सिंह सिसौदिया,शिवचरन सिंह राजपूत,चाँद मियाँ,रंजीत स्वर्णकार,आफाक,शाहवा न अली आदि लोग मौजूद रहे।