अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: गोपाल सोनकर) जलालपुर नगर स्थित नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में गुरुवार 11 बजे उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा का हेलीकॉप्टर द्वारा आगमन सुनिश्चित है।
जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंडाल के निर्माण कार्य के प्रगति की धीमी गति को देखकर जिलाधिकारी ने तेजी लाने और आवागमन के लिए मुख्य गेट पर वी आई पी लोगों के लिए और आम जनमानस के आवागमन के लिए दो गेट बनाने, कार्यक्रम में आने वाले लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए विशेष व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने आला अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने, पांडाल के आसपास सुरक्षा घेरे को मजबूत बनाये रखने के सख्त निर्देश दिया।
उक्त मौके पर जलालपुर उप जिलाधिकारी अभय कुमार पांडे, तहसीलदार आलोक रंजन, जलालपुर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह, अवर अभियंता संतोष शर्मा, नवागत कोतवाल दीपक सिंह, सहित वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।