WhatsApp Icon

जिलाधिकारी ने SIR कार्यों की किया समीक्षा, लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्यवाही का निर्देश

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: जनपद में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर गतिशील निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से संचालित किया जा रहा है। 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण किया जा चुका है तथा वर्तमान में मतदाताओं से भरे प्रपत्र प्राप्त कर उनका डिजिटाइजेशन का कार्य प्रगति पर है। इस महत्वपूर्ण दायित्व के सुचारू एवं समयबद्ध निर्वहन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में ग्राम स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों शिक्षक, प्रधान, कोटेदार, प्रधानाचार्य, पंचायत सहायक, लेखपाल, रोजगार सेवक, सफाई कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के साथ विकास खंडवार बैठकों का आयोजन किया गया।

इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शुक्रवार को महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में विकासखंड अकबरपुर एवं टांडा के समस्त ग्राम स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की गई। इस अवसर पर गणना प्रपत्रों को डिजिटाइजेशन करने की प्रक्रिया की वीडियो दिखाकर डिजिटाइजेशन के संबंध में विस्तृत रूप से प्रशिक्षित भी किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संबंधित कार्मिक बीएलओ के साथ टीम भावना से कार्य करते हुए गणना प्रपत्रों को प्राप्त करने और उसके डिजिटाइजेशन में पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने जोर देकर कहा कि मतदाता सूची को शुद्ध, त्रुटिरहित और अद्यतन बनाने में प्रत्येक कर्मचारी तथा प्रत्येक व्यक्ति की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है। निर्धारित समयसीमा के भीतर घर-घर जाकर प्रपत्र प्राप्त करने और डिजिटाइजेशन का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को गति देने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी ने देव इंद्रावती पीजी कॉलेज कटेहरी, एन०डी० इंटर कॉलेज जलालपुर तथा मां फूलपत्ती देवी महाविद्यालय भियांव में क्रमशः कटेहरी, जलालपुर एवं भियांव विकासखंडों के शिक्षकों, प्रधानों, कोटेदारों, प्रधानाचार्यों, पंचायत सहायकों, लेखपालों, रोजगार सेवकों, सफाई कर्मियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं के साथ संवाद स्थापित किया। बैठकों में उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को प्राथमिकता पर लेते हुए पूर्ण गंभीरता, निष्ठा और समन्वय के साथ संपादित किया जाए, ताकि जनपद में चुनावी प्रक्रिया के लिए एक शुद्ध एवं विश्वसनीय मतदाता सूची तैयार की जा सके।

जलालपुर में समीक्षा के दौरान कई बीएलओ के बेहद खराब प्रदर्शन पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। सीसरा पूर्वी बीएलओ विमला देवी 1330 में से सिर्फ 41 फॉर्म, सोहगूपुर पूर्वी बीएलओ ममता यादव 787 में से 37 फॉर्म, गौरा मोहम्मदपुर: बीएलओ गीता देवी 23 फॉर्म, वाजिदपुर बूथ संख्या 62 बीएलओ राजेश्वरी 1200 में से 7 फॉर्म, प्रा.वि. बडेपुर बूथ संख्या 70 पर 1200 में से 40 फॉर्म, प्रा.वि. रहीमपुर बीएलओ दिलीप कुमार 565 में से 25 फॉर्म डिजिटाइजेशन किया गया था। इस तरह के बेहद कमजोर आंकड़ों पर डीएम ने संबंधित बीएलओ, कोटेदार, ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, ग्राम सचिव और मॉनिटरिंग कर रहे सुपरवाइजरों को तत्काल तलब कर फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर सभी के सभी एसएआर फॉर्म वितरित करवा दिए जाएं, भरवाए जाएं और शत प्रतिशत पोर्टल पर फीडिंग सुनिश्चित की जाए।

सूचना विभाग अम्बेडकरनगर द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में शुक्रवार 21 नवम्बर को अपराह्न 04 बजे तक कुल 1870776 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करने के साथ ही 282645 (15.11%) गणना प्रपत्र बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइज किया जा चुका है।
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने सख्त चेतावनी दिया कि एसआईआर कार्य में जरा-सी भी लापरवाही पाई गई तो दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, परियोजना अधिकारी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, अपर उप जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी निर्वाचन राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित उप जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.